Dakhal News
21 November 2024उत्तराखंड में तेंदुए को कहते हैं गुलदार
नेशनल हाइवे पर स्कूटी से जा रहे लोगों पर तेंदुए ने हमला कर दिया लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया ये इससे पहले भी ऐसे ही लोगों पर हमला कर चुका है। चंपावत जनपद के सूखीढांग क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटी से जा रहे राहगीरों पर एक बार फिर गुलदार यानि तेंदुए ने हमला कर दिया पान सिंह और पूरन तिवारी शाम को बनबसा से सूखीढांग वापस जा रहे थे तब अचानक गुलदार ने उनके ऊपर हमला कर दिया दोनों ने हमले का विरोध किया और शोर मचाया जिसके बाद तेंदुआए उन्हें छोड़कर झाड़ियां में भाग गया जहां से दोनों घायलों को 108 की मदद से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां इन का इलाज किया जा रहा है गुलदार के हमले में बैक सीट पर बैठे पूरन तिवारी को गंभीर चोटें आई हैं तो वहीं पान सिंह को भी कई जगह चोट लगी है घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंचे वन क्षेत्र अधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि हमलावरगुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा तीन पिंजरे और 8 ट्रैकिंग कैमरे स्थापित किए गए हैं।
Dakhal News
26 September 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|