चंपावत राजमार्ग पर गुलदार ने किया हमला

उत्तराखंड में तेंदुए को कहते हैं गुलदार

नेशनल हाइवे पर स्कूटी से जा रहे लोगों पर तेंदुए ने हमला कर दिया  लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया ये इससे पहले भी ऐसे ही लोगों पर हमला कर चुका है। चंपावत जनपद के सूखीढांग क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटी से जा रहे राहगीरों पर एक बार फिर   गुलदार यानि तेंदुए  ने हमला कर दिया पान सिंह और पूरन तिवारी  शाम को  बनबसा से सूखीढांग वापस जा रहे थे तब अचानक गुलदार ने उनके ऊपर हमला कर दिया दोनों ने हमले का विरोध किया  और शोर मचाया जिसके बाद तेंदुआए  उन्हें छोड़कर झाड़ियां में भाग गया जहां से दोनों घायलों को 108 की मदद से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां  इन  का इलाज किया जा रहा है गुलदार  के हमले में बैक सीट पर बैठे पूरन तिवारी को गंभीर चोटें आई हैं तो वहीं पान सिंह को भी कई जगह चोट लगी है घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंचे वन क्षेत्र अधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि हमलावरगुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा तीन पिंजरे और 8 ट्रैकिंग कैमरे स्थापित किए गए हैं। 

Dakhal News 26 September 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.