Dakhal News
बच्चों को कराई पर्यावरणीय पिकनिक
इंडियन चिल्ड्रेन अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल में भच्चों को कितबी शिक्षा के आलावा जीवन के अंत पहलुओं को भी बहुत ही सलीके से पढ़ाया जाता है
इस बार पर्यावरणीय शिक्षा के लिए बच्चों को अपेशल पिकनिक पर ले जाया गया इंडियन चिल्ड्रेन अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल बैढ़न ने बच्चों के लिए पर्यावतनीय पिनिक का आयोजन किया जहाँ पर्वत झील और नदियां के संबंध में बच्चों को ज्ञान दिया पौधों शुद्ध हवा तालाब और झीलें के से हमारे मित्र हैं ये बच्चों को बताया गया पर्वत प्रकृति का देन है जो किसी भी घटना जैसे तूफान आंधी आदि से हमें बचाते है एवं प्रकृतिक सुंदरता के साथ पर्वतों से खनिज संपदा से हम परिपूर्ण होते है छात्रों को पर्वत के चारों तरफ और मां दुर्गा के मंदिर का भी भ्रमण करवाया गया स्कूल के प्रमुख जेबी गुप्ता , प्रधानाचार्य चंद्रकला अग्रहरी वरिष्ठ शिक्षिका कल्पना दुबे ईला पांडे आदि ने इस पिनिक में बच्चों का मार्गदर्शन किया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |