
Dakhal News

पीएम आवास के पैसे के एवज में मांगी रिश्वत
छतरपुर में नगर पालिका के लगाए गए पी एम आवास योजना के कैंप में उस वक्त जमकर हंगामा हो गया जब एक महिला ने नगरपालिका के कर्मियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया महिला का कहना है कि कर्मचारियों ने महिला से पीएम आवास मे रुपये डालने के बदले में पचास हजार की मांग की है।
एम आवास योजना के कैंप में पहुंची महिला ने नगरपालिका के बाबुओं पर रिश्वत का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया हंगामा होते देख महिला ने नगरपालिका अध्यक्ष को रोते हुए फोन लगाया और अपनी समस्या बताते हुए फांसी लगाने की धमकी दे डाली महिला की धमकी से घबराई नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंची और अध्यक्ष के मौके पर पहुंचते ही पीड़ित महिला ने रोते हुए नगर पालिका अध्यक्ष के पैर पकड़ लिये तब नगर पालिका अध्यक्ष ने पीड़ित महिला के मामले में जानकारी ली महिला का आरोप है कि उसका दो साल से पीएम आवास में प्रकरण डला है लेकिन उसमे राशि डालने के नाम पर उससे रिश्वत मांगी जा रही है महिला के हंगामे के बाद मामला बिगड़ता देख एक बाबू कैंप छोडकर भाग गया वही पीड़ित महिला की हालत बिगड़ने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया वही नगरपालिका अध्यक्ष का कहना है वह इस मामले की जांच करवाई जाएगी यदि नगरपालिका के बाबू ने रिश्वत की मांग की होगी तो उन पर कारवाई होगी वही आरोपी बाबू का कहना है कि महिला इस बात का सबूत दे की मैंने महिला से रिश्वत की मांग की है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |