
Dakhal News

एनटीपीसी विद्युत गृह का किया निरीक्षण
स्वतंत्र निदेशक ने एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह का दौरा किया | संगीता वरिएर ने एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह के प्लांट प्रचालन का बारीकी से निरीक्षण किया और एनटीपीसी के प्रथम विद्युत यूनिट 1 के 40 वर्षों से अधिक समय से मानक के अनुरूप अबाध विद्युत प्रचालन किए जाने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी कर्मियों की कुशलता, समर्पण की सराहना की | संगीता वरिएर ने एक उच्च स्तरीय बैठक में विद्युत गृह के कामकाज की गहन समीक्षा करते हुए भारत सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार गुणात्मक भावी कार्य योजना के संबंध में उचित दिशा-निर्देश दिए | संगीता वरिएर ने कहा कि एनटीपीसी देश की धरोहर है एवं उच्च स्तरीय मानक का अनुपालन करते हुए विद्युत सेवा के क्षेत्र में अग्रणी है | उन्होंने एनटीपीसी कार्मिकों के कर्मठ योगदान की सराहना की इस अवसर पर माननीया स्वतंत्र निदेशक ने एनटीपीसी सीएसआर योजना के तहत आयोजित जेसीबी ऑपरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के 30 प्रशिक्षु अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार वितरित किए | बालिका सशक्तिकरण योजना के तहत एनटीपीसी विद्यालय में अध्ययनरत 29 छात्राओं से वार्ता करते हुए उन्होंने एनटीपीसी को समाज सेवा का पर्याय बताया | संगीता वरिएर ने बालिकाओं का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ उपहार भी प्रदान किए एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य के प्रति अपने शुभकामनाएं दी | सीएसआर कार्यक्रम के अपने संबोधन में श्रीमती संगीता वरिएर ने एनटीपीसी द्वारा समाज विकास के क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव पहल की सराहना की | साथ ही संगीता वरिएर ने ग्रामीण महिलाओं द्वारा संचालित वनिता रसोई का दौरा किया एवं इस गतिविधि को महिला विकास के क्षेत्र में सार्थक कदम बताया | तदुपरांत वनिता समाज में उनकी सदस्याओं के साथ समाज विकास के कार्यों पर चर्चा की |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |