Dakhal News
21 November 2024सीएम शिवराज सिंह , बीके जयंती दीदी ने किया उद्घाटन शिवराज : यह अद्भुत स्थान ,होती है शांति की अनुभूति
भोपाल स्थित सुख शांति भवन ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर में विशाल अनुभूति सभागार का उद्घाटन किया गया नवनिर्मित अनुभूति सभागार का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजयोगिनी बीके जयंती दीदी ने किया इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह अद्भुत स्थान है यहां अंदर आते ही सुख और शांति का अनुभव होता है ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर में विशाल अनुभूति सभागार का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग , हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा , राजयोगिनी बीके जयंती दीदी , राजयोगी बीके ब्रजमोहन भाई , और बीके मृत्युंजय भाई , बीके नीता दीदी मौजूद रहीं लंदन से पधारी ब्रह्माकुमारी की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका, संस्थान के विदेश स्थित शाखाओं की समन्वयक राजयोगिनी जयंती दीदी ने बताया कि यह कन्यायें अपने त्याग, तपस्या और सेवा से अनेकों के जीवन परिवर्तन के लिए निमित्त बनेगी 'स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन' का मंत्र जीवन में धारण करने वाली यह शिव शक्तियां अनेकों के कल्याण का कारण बनेगी यही वह चैतन्य ज्ञानगंगायें हैं जो भोपाल ही नहीं वरन सारे विश्व के जन जन के मन को पावन बनाने का पुनीत कार्य करेंगी कार्यक्रम में चारों ही कन्याओं ने समर्पण की प्रतिज्ञा की ... ब्रह्मा कुमारीज सुख शांति भवन की संचालिका बीके नीता दीदी ने समर्पण की प्रतिज्ञा का वाचन किया और समर्पित होने वाली कन्याओं ने उसको दोहराया उसके बाद कन्याओं के अभिभावकों को मंच पर बुलाया गया उन्होंने कन्याओं का हाथ आदरणीय राजयोगिनी बीके जयंती दीदी जी के हाथ में दिया उसके बाद चारों कन्याओं को ईश्वरीय सौगात प्रदान की गई इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यह अद्भुत स्थान हैं यहाँ आने से ही सुख शांति का अनुभव हो रह है उन्होंने कहा अंदर की शांति होना जरूरी है।
Dakhal News
17 October 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|