सड़क हादसे में नर तेंदुए की मौत
dewas, Male leopard died, road accident

मध्य प्रदेश के देवास जिले से दुखद खबर सामने आई है जहाँ एक नर तेंदुए की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना सतवास-पुनासा रोड पर स्थित धर्मेश्वर मंदिर के पास हुई। हादसा के बाद तेंदुए का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया।

 

 देवास जिले के सतवास-पुनासा रोड पर गुरुवार रात एक नर तेंदुए की संदिग्ध वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसा धर्मेश्वर मंदिर के पास हुआजब तेंदुआ सड़क पार कर रहा था। वन विभाग के एसडीओ एसएल यादव ने बताया कि तेंदुए की गर्दन और पसलियों में गंभीर चोटें आईंजिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  वन विभाग ने डॉग स्क्वाड और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की है। एक संदिग्ध वाहन की पहचान हुई हैऔर चार अन्य वाहनों की भी जांच की जा रही है। चश्मदीदों से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ फेंसिंग के कारण सड़क पार नहीं कर सका और लौटने की कोशिश में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया।  पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान डॉक्टरतहसीलदाररेंजरजनप्रतिनिधि और वन विभाग की टीम मौजूद रही।


Dakhal News 17 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.