
Dakhal News

अधिकारियों को मिले जरूरी दिशा निर्देश
हर गुजरते दिन के साथ मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है। प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है। ऐसे में प्रशासन भी सख्ती के साथ नियमों का पालन कराने के लिए पूरा जोर आजमाइश कर रहा है। डिंडोरी में कलेक्टर विकास मिश्रा ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए और नेताओं को हेट स्पीच से बचने की हिदायत भी दी। चुनाव आते ही नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो जाती है। नेता एक दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसे में कई बार नेता हेट स्पीच भी दे देते है। जिससे समाज में अशांति फैलने का खतरा होता है। इस बात को प्रशासन अच्छी तरह से जनता है। इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने डिंडौरी में नेताओं को हेट स्पीच से बचने की हिदायत दी और अधिकारीयों के साथ बैठक कर चुनाव और आचार सहिंता से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने कहा कि वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |