भैया दूज पर बहनों ने भाइयों के माथे में लगाया टीका
anuppur,  Bhaiya Dooj, sisters put a comment, forehead of brothers

अनूपपुर। हर साल भाई दूज होली के दूसरे दिन मनाई जाती है, लेकिन इस बार द्वितीया तिथि का सूर्य उदय 20 मार्च को होने के कारण भाई दूज का त्योहार रविवार को मनाया गया। भाई दूज पर बहनें भाइयों को तिलक कर उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।

जिलेभर में रंगों का पावन पर्व दो दिन हर्षोउल्लास एवं भाईचारे के साथ मनाने के बाद होली की दूज के दिन भाई बहनों ने प्रात:काल स्नान आदि के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर श्री विष्णु और गणेश जी की पूजा किया। इसके बाद तिलक करने के लिए आरती का थाल सजाया, जिसमें कुमकुम, सिंदूर, अक्षत, चंदन, फल, फूल, मिठाई, काले चने, सुपारी या सूखा गोला आदि रखा। फिर भाई को चौक पर बैठाकर शुभ मुहूर्त में तिलक किया।

तिलक के बाद पान, सुपारी, गोला, बताशे, फल, फूल, मिठाई और चने आदि सभी चीजें भाई को दी। इसके बाद भाई की आरती कर उनका मुंह भी मीठा कराया। पूजा के बाद भाई ने भी अपनी बहनों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार, उपहार आदि देकर उनकी रक्षा का वचन दिया। फिर भाई को बहन ने भोजन कराया। ज्योतिष के अनुसार कई घरों के बाहर गोबर की दूज भी बनाई गई थी। जहां इनकी विधि-विधान से पूजा की गई थी।

 

बाजारों में रही रौनक

भाई दूज के त्यौहार के चलते सुबह से ही बाजारों में खासी रौनक रही है। मिठाई की दुकानों के साथ ही गिफ्ट शाप पर भी खासी भीड़ लगी रही। लोग बड़ी संख्या में बहनों के लिए गिफ्ट लेने पहुंचे थे।

Dakhal News 20 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.