Dakhal News
21 November 2024
एनटीपीसी आवासीय परिसर में स्वच्छता अभियान
एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली आवासीय परिसर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए संगम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, वनिता समाज, इंद्रप्रस्ठ क्लब, शिव मंदिर आदि सार्वजनिक स्थल पर सूखा एवं गीला कचरा रखने के लिए एनटीपीसी ने 40 डस्ट्बिन उपलब्ध करवाए। एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्लांट कैंटीन में स्वच्छता अभियान के साथ श्रम दान श्रमदान किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी को सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए एवं सभी को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली भविष्य में भी स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम आयोजित करेगा। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्वच्छता अभियान के अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन सतीश कुमार गुजरानिया सहित सभी विभागाध्यक्ष एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Dakhal News
31 May 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|