Dakhal News
महिला चिकित्सक पर बच्चे के परिजनों का आरोप, गर्भावस्था के दौरान जांच और परामर्श में लापरवाही, नवजात शिशु को जिंदगी भर रहना पड़ेगा विकलांग
कटनी का जिला अस्पताल हमेशा सुर्खियों में बना रहता है एक बार फिर अनियमितताओं को लेकर अस्पताल की शिकायत हुई है जिला अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक पर डिलीवरी को लेकर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं परिजनों का आरोप है की उचित परामर्श न मिलने के कारण नवजात शिशु की रीड की हड्डी में गहरा घाव है जिसके लिए अस्पताल जिम्मेदार है
कटनी जिला अस्पताल परिसर की एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमें परिजनों ने जिला अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक डॉक्टर आरती सोंधिया के ऊपर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है दरअसल बताया जा रहा है कि सोनोग्राफी जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने में महिला चिकित्सक डॉ श्रीमती आरती सोंधिया की लापरवाही की वजह से डिलीवरी वाली महिला को उचित परामर्श नहीं मिल पाया जिसकी वजह से बच्ची की रीड़ की हड्डी में गहरा घाव हो गया। परिजनों ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान जांच और परामर्श के लिए जिला अस्पताल में दिखाया था। जहां नर्स ने सलाह दी कि महिला चिकित्सक के निजी क्लीनिक में जाकर दिखाओ जिसके बाद उन्होंने आरती सोनिया की क्लीनिक में चेकउप कराया जहाँ सोनोग्राफी की जांच का परामर्श दिया गया जिसमें भ्रूण विकृत का स्पष्ट उल्लेख था रिपोर्ट आने के बाद महिला चिकित्सक सोंधिया ने जांच रिपोर्ट को गंभीरता से अध्ययन नहीं किया जिसकी वजह से बच्ची को जिंदगी भर विकलांग रहना पड़ेगा
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |