Dakhal News
मुआवजे के मसले पर अडानी की कम्पनी के गार्ड ग्रमीणों से भिड़ गए. दोनों तरफ जमकर मारामारी हुई. दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में पहुंचे हैं.
सिंगरौली जिले के बंधौरा में स्थित अडानी कंपनी का पावर प्लांट है. आज मुआवजे को लेकर स्थानीय ग्रामीणों व अदानी कंपनी के सुरक्षा गार्ड्स के बीच मारपीट हुई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बंधौरा स्थित अडानी कंपनी अधिग्रहण क्षेत्र में ग्रामीणों के जमीन व मकान के मुआवजा को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. इस मामले को लेकर ग्रामीण व सुरक्षा गार्ड्स के बीच आपस में विवाद शुरू हो गया. जिसमें कई सुरक्षा गार्ड व ग्रामीण घायल हुए हैं. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत की है. उस शिकायत की जांच एसडीओपी मोरवा केके पांडे कर रहे हैं. वैधानिक कार्रवाई में दोनों पक्षों के ऊपर मामला दर्ज कराया जाएगा.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |