धान के खेत में जा रहे मजदूर पर बाघ ने हमला कर दिया....जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.... वन विभाग की टीम ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.... ग्रामीणों ने वन विभाग से मृतक के परिवार को जल्द मुआवजा देने की मांग की है....
खटीमा के ग्राम जादोपुर में बाघ के हमले ने एक मजदूर की जान ले ली.... धान की रोपाई के लिए खेत जा रहे जितेंद्र सिंह पर बाघ ने हमला कर दिया....मजदूर के शोर मचाने पर बाघ गन्ने के खेत में भाग गया....उसके साथी वहा पहुंचते तब तक जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो चुका था .... खेत के मालिक जसवंत सिंह और अन्य मजदूरों ने उसे खटीमा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया....जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया....वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .... इस घटना से आस -पास के गांवों में दहशत फैल गई है....मजदूर खेतों में काम करने से डर रहे हैं.... वही पूर्व कंचनपुरी समिति अध्यक्ष जसविंदर सिंह बाजवा और ग्रामीणों ने वन विभाग से मृतक के परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है....