कॉलेज कर्मचारी ने परिवार सहित क्या किया

पिपरिया कालेज प्रबंधन सवालों के घेरे में

पिपरिया में एक कॉलेज कर्मचारी ने अपनी बेटी और पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली  घटना की सूचना मिलते ही नर्मदापुरम पुलिस पिपरिया पहुंची  पुलिस को मृतकों के पास एक सुसाइड नोट मिला है  जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर कर दी है पिपरिया में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव घर में फांसी पर लटके मिले  मृतक मकरन विश्वकर्मा, पिपरिया के पीजी कालेज में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के तौर पर काम करते थे  उनकी पत्नी शशि विश्वकर्मा और बेटी निकिता विश्वकर्मा  साथ रहती थीं  मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है  घटना की सूचना मिलते ही नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह पिपरिया पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया  गौरतलब है की  पिछले महीने ही  पिपरिया पीजी कालेज के एक निलंबित कर्मचारी राजेश रैकवार ने भी  ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी  उनका सुसाइड नोट भी मीडिया में वायरल हुआ था  वहीं मृतक राजेश के बेटे ने पिपरिया कालेज प्रबंधन पर प्रताड़ना का  आरोप लगाया था उस मामले की जांच जीआरपी कर रही है  मकरन विश्वकर्मा और उनके परिवार की आत्महत्या के मामले के बाद पिपरिया कालेज प्रबंधन की भूमिका सवालों के घेरे में हैं 

Dakhal News 24 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.