
Dakhal News

पुलिस ने जब्त कि112 पेटी अवैध शराब
उत्तराखंड से नकली और मिलावटी शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है पुलिस ने नकली और मिलावटी शराब बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके कुछ लोगों को पकड़ा है ये शराब मिलावटी और घटिया है और इसके सेवन से लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है उत्तराखंड में बनने वाली देशी गुलाब ब्रांड शराब जो की सरकारी ठेकों पर विक्रय की जाती है उसी के तर्ज पर नकली गुलाब ब्रांड देशी शराब बनाने की एक फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही कर के 4 पुरुष तथा 2 महिलाओं को पकड़ा गया है ये लोग शारब में मिलावट करते थे जिसके लिए उनके पास उपकरण और मशीनें भी मिली हैं शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल एथायल को आईजीएल से निकालने वाले ट्रकों के ड्राइवर से समझौता कर उनसे इसे लिया जाता था जिससे प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं आईजीएल के अधिकारी भी इसमें शामिल है पुलिस को अवैध शराब की फैक्ट्री से 112 पेटी अवैध शराब और शराब बनाने के विभिन्न उपकरण मिले हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |