Patrakar Priyanshi Chaturvedi
सहायक सचिव ने मकान नहीं दिया तो की पिटाई
एक सरपंच सिर्फ इसलिए गुंडागर्दी पर आमादा हो गया क्योंकि उसके कहने से भी अपात्र लोगों को मकान नहीं दिए गए। इससे बाद गुस्साए सरपंच ने पंचायत के सहायक सचिव की पिटाई लगा दी। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ये मामला अमरपाटन के ग्राम ईटमा कोठार का है। जहाँ पंचायत भवन में सरपंच प्रभाकर सिह ने सहायक सेक्रेटरी सुखधाम पटेल को कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्ष शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुँच गए। बताते हैं सरपंच कुछ अपात्र लोगों को आवास दिलवाना चाहते थे। लेकिनजब ये संभव नहीं हो पाया तो सरपंच तैश में आ गए और सहायक सचिव की इतनी पिटाई की कि उसका हाथ टूट गया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने अमरपाटन थाने में की। यह विवाद इसलिए हुआ की सरपंच ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को आवस देने की सिफारिश की थी। और जब सहायक सचिव ने मना किया तो उसे पंचायत भवन में में बंद कर मारपीट की हैं। वही सरपंच भी शिकायत लेकर अमरपाटन पहुँचे थे जहाँ उन्होंने कहा सहायक सचिव को लोगों ने मारा है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |