
Dakhal News

डी ए वी में मनाया गया वार्षिक उत्सव
डीएवी स्कूल के वार्षिक उत्सव में अथितियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को नया करने और नया सीखने को मिलता है। वार्षिक उत्सव में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। काशीपुर मे डी ए वी स्कूल के बच्चो ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वार्षिक उत्सव मनाया। इस समारोह में मुख्य अतिथि विजेंद्र चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बच्चो द्वारा सांकृतिक कार्यक्रमों में पंजाबी लोक गीत के साथ पहाड़ी लोक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति दी। इसके साथ साथ स्कूल के छात्रों ने साइंस के नये नये प्रोजेक्ट और चिकित्सा से संवंधित प्रोजेक्ट के माध्यम से नए आयाम प्रस्तुत किये। साथ ही छात्रों ने खुद के द्वारा तैयार खाने पीने की सामग्री के स्टाल भी लगाए गये। इस अबसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. मनीष गोयल ने बताया कि इस डी ए वी स्कूल मे बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार ये समारोह आयोजित किया गया है। इससे बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आयी और अन्य बच्चो को कुछ नया सीखने को मिला।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |