13 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी पानी नहीं
13 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी पानी नहीं

24 हजार की आबादी बाले शहपुरा में जलसंकट

 

मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना से 13 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद  24 हजार की आबादी बाले शहपुरा नगर में जलसंकट छाया हुआ है। कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है और लोग पानी के लिए परेशान हैं। डिंडौरी के शहपुरा नगर परिषद क्षेत्र में  मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना से 13करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी  पेयजल आपूर्ति बाधित है और नगर परिषद के 15 बार्ड में कई वार्ड ऐसे है जहां लोगो को मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना से पानी नही मिल पा रहा है। आपको बता दें कि  वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत शहपुरा नगर में करीब 13 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य किया गया था। शहपुरा नगर तक पानी की  सप्लाई के लिए बिलगड़ा बांध से पाइप लाइन बिछाई गई है  और बांध का पानी फिल्टर करने के लिए शारदा टेकरी पर  फिल्टर प्लांट बनाया गया था लेकिन करोड़ों रुपये फूंकने के बाद भी  24 हजार की आबादी  वाले  शहपुरा नगर को  जलसंकट से जूझना पड़ रहा है वहीं नगर परिषद अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल का आरोप है कि बिलगढा बांध में ठेकेदार और उपयंत्री की मनमानी के चलते इंटकबेल का निर्माण बांध के जलस्तर से 12 फिट ऊपर बना दिया गया है ऐसे में जब  बांध का जलस्तर कम  हुआ तो इंटकबेल तक पानी नही पहुंच पा रहा है। जिसके कारण पानी की सप्लाई सही तरीके से नही हो पा रही है। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। हालाकि नगर  परिषद  के सीएमओ आश्वासन तो दे रहे है कि नगर में जल आपूर्ति के तत्काल  इंतजाम कर दिए गए है और एक सप्ताह के अंदर जो गड़बड़ी की गई है उसमें सुधार कार्य किया जाएगा। वहीं एसडीएम का कहना है कि मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी हैं। जांच करने  वाले  अधिकारी भी प्रोजेक्ट की ड्राइंग से छेड़छाड़ करने की बात कह रहे है। अब सवाल यह खड़े हो रहे है कि मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के लिए जो ड्राइंग तैयार की गई थी उसमें छेड़छाड़ क्यों की गई ?जब निर्माण कार्य पर करोड़ो रूपये खर्च हो गए तो नगर में पानी अब तक क्यों नही पहुंच पाया ? बहरहाल अब देखना होगा कि शहपुरा नगर में 13करोड़ की इस योजना से पेयजल आपूर्ति कब तक शुरू हो पाएगी ये बड़ा सवाल है। 

Dakhal News 8 June 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.