
Dakhal News

ग्रामीणों ने की तहसीलदार से शिकायत
परासिया में ग्राम पंचायत गाजनडोह के उपसरपंच द्वारा बिना किसी अनुमति के शासकीय भूमि की मिट्टी का उपयोग अपने निजी फायदे के लिए किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कर की ग्रामीणों की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है मामला परासिया ग्राम पंचायत गाजनडोह का है जहां उपसरपंच द्वारा बिना किसी अनुमति के शासकीय भूमि की मिट्टी का उपयोग व्यवसाय के लिए किया जा रहा था उपसरपंच द्वारा अवैध उत्खनन किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने सरपंच के साथ मिलाकर तहसीलदार से की ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा अपने ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया की उप सरपंच द्वारा शासकीय भूमि में अवैध रूप से उत्खनन करते हुए मिट्टी का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है जिसके चलते ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया हैंड पंप और निस्तारी नाला क्षतिग्रस्त हो गया है इससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों की शिकायत पर हल्का पटवारी सहित राजस्व निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और जांच का प्रतिवेदन बना लिया वही पूरे मामले पर राजस्व निरीक्षक वरखानिया ने बताया कि शासकीय भूमि में अवैध रूप से मिट्टी का उत्खनन कर उसका व्यवसायिक उपयोग किए जाने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हुई थी अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है जांच पूर्ण होने पर करवाई की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |