
Dakhal News

मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में एक कलयुगी पिता का बेरहम चेहरा सामने आया है. निर्दयी पिता ने अपने ही मासूम बच्चों को बेरहमी से पीटा. ये मामला अशोक नगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र का है. पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को पहले उल्टा लटका दिया और फिर बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं, उसने मारपीट करते हुए वीडियो भी बनाया और उसे अपनी पत्नी को भेजा जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चें बहुत ही छोटे हैं. इसमें 5 साल की बच्ची और 4 साल का बच्चा है. बताया जा रहा है कि निर्दयी पिता ने बच्चों की पिटाई करते समया वीडियो बनाकर पत्नी को भेजें, जो ललितपुर में रहती है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है बताया जा रहा है कि पिता के बेरहमी से मारने के कारण दोनों ही बच्चों के पीठ पर बुरी तरह से लाल निशान पड़ गए हैं. पुलिस के पास मामला पहुंचने के बाद बच्चों को रेस्क्यू किया गया और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है. फिलहाल दोनों बच्चों को उनकी मां के पास भेज दिया गया है अशोक नगर के पुलिस अधीक्षक (SP) विनीत कुमार जैन ने बताया की चंदेरी में रहने वाले भगवान दास परिहर द्वारा अपने दोनों बच्चों के साथ मार पीट करने और उन्हें उल्टा लटकाए जाने के वीडियो मिले थे. शिकायत के बाद चंदेरी पुलिस उस व्यक्ति के घर पहुंची और वहां से बच्चों को रेस्क्यू कर उनके पिता के खिलाफ मारपीट की धाराओं और बच्चों के साथ क्रूरता बरतने पर किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है एसपी जैन ने बताया कि भगवान दास की पत्नी उसे छोड़ कर ललितपुर में अपने पहले पति के बच्चों के साथ रहती है. भगवान दास के साथ उसकी यह दूसरी शादी थी, जिन बच्चों के साथ मारपीट की गई है, वह भगवान दास के ही हैं. पुलिस ने बताया कि भगवान दास अपनी पत्नी को वापस बुलाना चाह रहा था, इसलिए उसने बच्चों के साथ मारपीट करने और उसके वीडियो अपनी पत्नी को भेजे थे
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |