
Dakhal News

रायसेन। जिले से 22 किलोमीटर दूर भोपाल रोड टेडिया पुल के पास बुधवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक मैजिक वाहन और आइसर ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्ची समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर खरवई चौकी पुलिस और रायसेन जिला मुख्यालय से तहसीलदार मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में चार अन्य घायल हुए हैं। जिन्हें रायसेन जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के उपरांत भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार भोपाल मार्ग पर खरबई के पास टेडिया पुल पर बुधवार देर रात करीब तीन बजे एक ट्रक ने सामने से आ रहे मैजिक वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार लीगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन युवकों एवं एक बच्ची ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर खरबई पुलिस व रायसेन तहसीलदार अजय पटेल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। 108 एंबुलेंस के चालकों ने वाहनों में दबे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मैजिक में फंसे चारों मृतकों के शव निकालकर रायसेन जिला अस्पताल लाए गए। वहीं चार घायलों को भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों मे दो भोपाल और दो उदयपुरा के रहने वाले थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |