
Dakhal News

कजलिया का त्यौहार मानाने गांव लौटे ओम पांडेय, ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़ो से किया ओम का स्वागत
चंद्रयान की सफलता के पीछे देश के वैज्ञानिकों का अथक प्रयास और मेहनत है। मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है की सतना के ओम पांडेय चंद्रयान मिशन का हिस्सा रहे। अब जब वे अपने गाँव लौटे तो लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया। जब पूरा देश चंद्रयान तीन की सफलता के लिए दुआ प्रार्थना कर रहे थे। उस वक़्त सतना के ग्राम करसरा निवासी अंतरिक्ष वैज्ञानिक ओम पांडेय अर्थबाउंड फेज में चंद्रमा की ऑर्बिट रेज करने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मिशन की सफलता के बाद ओम पांडेय कजलियां के मौके पर गांव आये तो लोगो ने उन्हें फूल मालाएं पहनाई और ढोल नगाड़ो के साथ नाचते थिरकते जश्न मनाते हुए उन्हें घर ले गए। ओम पांडेय ने कहा आने वाले समय में भारत बड़े स्पेस पावर के रूप में पहचाना जाएगा ओम पांडेय की सरकार से अपील है कि उनके गांव के स्कूल का काया कल्प किया जाए और गाँव मिनी पीएचसी का इंतजाम कर दिया जाए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |