
Dakhal News

हिमालय की कहानियां पुनर्जीवित करना उद्देश्य
हिमालय की कहानियों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से वार्ता सांस्कृतिक और साहित्यिक महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है महोत्सव में रोमांचक पुस्तक विमोचन, ज्ञानवर्धक सेमिनार होगे इसके साथ ही प्रसिद्ध लेखक और प्रतिभाशाली लोक कलाकार कार्यक्रम में अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा करेंगे।
देहरादून में होने वाले 'वार्ता' सांस्कृतिक और साहित्यिक महोत्सव कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए 'वार्ता' के अध्यक्ष डा. उदय ककरू ने बताया कि अगस्त माह में होने वाले इस महोत्सव में हिमालय क्षेत्र की जीवंत और विविध कहानियों में नई जान फूंकी जायेगी साथ ही उसकी समृद्ध विरासत का जश्न मनाने वाली वार्षिक परंपरा के लिए मंच भी तैयार किया जायेगा उन्होने कहा कि दून विश्वविद्यालय में 18 से 20 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव का विधिवत पोस्टर विमोचन किया गया डा. ककरू ने बताया कि कि 'वार्ता' में निःशुल्क प्रवेश के साथ इस समावेशी कार्यक्रम में आकर्षक सांस्कृतिक और साहित्यिक वार्तालाप में भाग लेने के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों का स्वागत करता है महोत्सव में रोमांचक पुस्तक विमोचन, ज्ञानवर्धक सेमिनार होगे जहां प्रसिद्ध लेखक और प्रतिभाशाली लोक कलाकार अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा करेंगे वहीं इंटरएक्टिव ऑडियो-वीडियो प्रस्तुतियाँ और गहन कार्यशालाएं साहित्य की दुनिया में एक गहन अनुभव पैदा करेंगी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |