Dakhal News
14 September 2024राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही सावन की झड़ी लगी हुई है. तेज बारिश की वजह से सडकों पर पानी ही पानी हो गया है तो वहीं निचली बस्तियों में जलभराव जैसी स्थिति भी बन रही है. स्थितियों का जायजा लेने के लिए भोपाल में बने कंट्रोल रूम में महापौर मालती राय पहुंची और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए बता दें कि राजधानी भोपाल में गुरुवार को भी करीब 7 घंटे बारिश हुई थी, जबकि आज सुबह से ही फिर से बारिश का दौर जारी है. कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश हो रही है. कैचमेंट एरिया और कोलांस नदी के लेवल से ऊपर बहने के कारण बड़ा तालाब में पानी का लेवल भी बढ़ रहा है. आज सुबह तक जलस्तर 1663.30 फीट तक पहुंच गया, जबकि फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है. साढ़े तीन फीट पानी आते ही तालाब फुल हो जाएगा.
सडकों पर भरा पानी
झमाझम बारिश की वजह से जहां एक तरफ भोपाल में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ निचली बस्तियों सहित सडकों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है. बीडीए रोड अवधपुरी के पास अमर पैलेस के सामने सड़क पर जलभराव है. इसी तरह रेडक्रास हॉस्पिटल के पास चौराहे पर भी पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को घर से निकलने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.
अब तक 21 इंच बारिश
भोपाल में 23 जून को बारिश की एंट्री हुई थी, तभी से बारिश का दौर जारी है. भोपाल में कुल सामान्य बारिश का टारगेट 37.6 इंच है, जबकि अब तक 21 इंच बारिश हो चुकी है. भोपाल में सामान्य बारिश में अब महज 16.6 इंच बारिश की दरकार है. मौसम विभाग ने इस बार भोपाल में सामान्य से 106 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया है. पिछली बार 18 प्रतिशत कम बारिश हुई थी.
Dakhal News
26 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|