Dakhal News
21 November 2024इंदौर नगर निगम में घोटाला पकड़े जाने के बाद अब भोपाल नगर निगम में भी चार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला सामने आया है निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने जीवित श्रमिकों को मृत बताकर उनके नाम पर संबल योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुग्रह राशि डकार ली भोपाल नगर निगम में जीवित व्यक्ति को मृत बताकर सहायता राशि लेने का मामला सामने आया है निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से 2 करोड़ से ज्यादा सहायता राशि को गलत तरीके से वितरित कर दिया गया घोटाला उजागर होने के बाद शासन को चूना लगाने वाले निगम के 17 कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज किया है वहीं इस पूरे मामले पर महापौर मालती राय ने चुप्पी साध ली है जब उनसे मीडिया ने घोटाले और गड़बड़ी को लेकर सवाल पूछा तो महापौर मैडम ने पल्ला झाड़ लिया है और चुपचाप वहां से निकल गई वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने घोटाले पर कढ़ी प्रतिक्रिया दी है मुकेश नायक ने कहा कि नगर निगम में जिंदा लोगों को मृत बताकर पैसे निकाले गए हैं लेकिन भ्रष्ट कर्मचारियों ने मवेशियों तक को नहीं छोड़ा मवेशी की मौत को करंट से मौत बताकर पैसे निकाले जाते हैं और आधा पैसा अधिकारी रख लेते हैं कांग्रेस प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि नगर निगम में नेक्सेस गिरोह काम करता है चाहे कर्मकांड का मामला हो, बिल्डिंग परमिशन की गणना हो पहले भी इस तरह की शिकायत हो चुकी है लेकिन अधिकारी जांच के नाम पर फाइल दबा देते है इसमें पेंशन घोटाले की जांच भी होनी चाहिए
Dakhal News
15 June 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|