परिवार के चार सदस्यों ने पिया जहर
dewas, Four members, family drank poison

देवास के  एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली....बताया जा रहा है कि मृतक राधेश्याम का बेटा अपनी ही चाची को लेकर फरार हो गया था....जिससे आहत हो कर....  सामाजिक दबाव में परिवार ने ये आत्मख्याति कदम उठा है ....

  देवास जिले के धोब घट्टा गांव में  एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर जान दे दी .... आप को बता दे की 21 जून की रात राधेश्याम और उसके परिवार ने खेत पर जाकर कीटनाशक पी लिया....सबसे पहले राधेश्याम ने दम तोड़ा, फिर एक-एक कर सभी ने दुनिया को अलविदा कह दिया... बताया जा रहा है राधेश्याम का बेटा  सोहन 3 बच्चों की माँ अपनी ही चाची  गायत्री को लेकर भाग गया था....जिसके बाद घरवालों ने उसका बहिष्कार कर दिया....सोहन के इस कदम से परिवार परेशान था....जिसके चलते सभी ने ये कदम उठाया है....

Dakhal News 25 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.