Dakhal News
4 October 2024ग्वालियर धोखे में रखकर चचेरे भाई ने पत्नी, साले और भतीजे के साथ मिलकर मकान की फर्जी रजिस्ट्री कराई। इतना ही नहीं उस पर छह लाख रुपए का लोन निकाल लिया। धोखे का पता उस समय चला जब बैंक से लोन की किस्त जमा नहीं करने पर नोटिस मिला। नोटिस देखकर घर मालिक के पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि उसने ना तो लोन लिया था और ना ही मकान का सौदा किया था।
मामले की जांच के लिए उसने शिकायत चीनौर थाना पुलिस से की। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वारदात को उसके चचेरे भाई ने पत्नी-साले और भतीजे के साथ मिलकर अंजाम दिया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरेापी को दबोच लिया है।
चीनौर थाना प्रभारी राजीव बिरथरे ने बताया कि कुछ समय पूर्व शीतलपुर चरक निवासी चौबेराम गुर्जर ने शिकायत की थी कि उनके मकान पर किसी ने फर्जी तरीके से 5 लाख 74 हजार 613 का लोन निकाल लिया है और काफी समय से उसकी किस्त जमा नहीं करने पर बैंक नोटिस देकर गई है। साथ ही लोन जमा नहीं होने पर उसके मकान की कुर्की की धमकी मिली है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि लोन लेने वाला राजेश सिंह गुर्जर है और उसकी जानकारी की तो पता चला कि वह उसके चचेरे भाई बृजेन्द्र सिंह गुर्जर का साला है, इसमें बृजेन्द्र की पत्नी राधा और भतीजा महेन्द्र सिंह गुर्जर भी शामिल हैं।
कई साल पहले करा ली थी रजिस्ट्री
पुलिस ने बैंक से डिटेल पता की तो जानकारी मिली कि लोन लेने के लिए चौबेराम की रजिस्ट्री बैंक में बंधक है। इसका पता चलते ही पुलिस ने चौबेराम से उसकी रजिस्ट्री मांगी तो पता चला कि रजिस्ट्री तो उसके पास ही रखी है। जब इसकी जानकारी की तो पता चला कि कई साल पहले उसके चचेरे भाई बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने करा ली थी। इसका पता चलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी और राजेश को दबोच लिया है, जबकि अन्य आरोपी गायब हो गए है और पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
घर से फरार हुए आरोपी
आरोपी को दबोचकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया है और पुलिस ने शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी तो वह अपने घरों से फरार हो गए हैं, अब पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस का कहना
इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि चचेरे भाई ने फर्जी रजिस्ट्री कराकर लोन निकालकर धोखाधड़ी की है। मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Dakhal News
29 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|