पार्षद अनिल वैश्य की सराहनीय पहल
singroli,Commendable initiative,Councilor Anil Vaish

वार्ड पार्षद अनिल वैश्य  ने  एक सकारात्मक पहल की है....पार्षद ने  400 से अधिक परिवारों को कड़ी धूप और बारिश से बचाव के लिए छातो का वितरण किया है.... छाता पाकर वार्डवासियों ने  पार्षद की इस पहल की जमकर तारीफ की....

सिंगरौली के वार्ड 38 तुलसी वार्ड में एनटीपीसी के सीएसआर फंड के तहत एक सराहनीय पहल की गई है....वार्ड पार्षद अनिल वैश्य और अपीलीय समिति सदस्य, नगर पालिक निगम सिंगरौली ने  400 से ज्यादा परिवारों को बारिश, धूप और गर्मी से बचने  के लिए छाते बांटे.... इस वितरण के लिए पारदर्शी तरीके से जरूरतमंदों के नाम-पते दर्ज कर पर्चियां दी गईं.... जिनके आधार पर वार्डवासियों ने छाते दिए गए.... पार्षद अनिल वैश्य ने बताया कि उनके वार्ड में मच्छरदानी, राशन, पौधे, कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण जैसे कार्य जरूरत के अनुसार किए जाते हैं.... छाता पाकर वार्डवासियों ने खुशी जताई और एनटीपीसी के साथ-साथ पार्षद की इस पहल की जमकर तारीफ की....

Dakhal News 23 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.