
Dakhal News

चेक पोस्ट बंद करने के विषय पर समिति बनाने का निर्णय
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल मंत्रालय में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मिला जहां ट्रांसपोर्ट और चेक पोस्ट सम्बंधित कई मांगों पर चर्चा हुई चर्चा में चेकपोस्ट बंद करने के विषय पर सर्वसम्मति से समिति बनाने का निर्णय हुआ ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मिलकर कई विषयों पर चर्चा की चर्चा के दौरान परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा, अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना मौजूद रहे चर्चा में चेकपोस्ट बंद करने के विषय पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश में राज्य की सीमा पर संचालित परिवहन चेक पोस्टों के संबंध में अतिरिक्ति परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) मध्यप्रदेश की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाए जो कुछ बिंदुओं पर कम से कम तीन माह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी चर्चा में यह भी निर्णय लिया गया कि ऐसे मोटरयान जिनके द्वारा प्रचलित मोटरयान अधिनियम/नियमों का पालन पूर्ण रूप से किया जा रहा है उनको चेक पोस्टों पर निर्बाध रूप से आवागमन हेतु सुविधा दी जाये इसके साथ ही वर्तमान में संचालित परिवहन चेकपोस्ट के स्थान पर अन्य राज्यों द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया का अध्ययन/परीक्षण कर गुण दोष के आधार पर वैकल्पिक व्यवस्था संबंधी अनुशंसा प्रस्तुत करेगी अनुशंसाओं के परिणाम स्वरूप प्रदेश पर पड़ने वाले अतिरिक्ति वित्तीय भार इत्यादि के संबंध में भी अनुशंसा प्रस्तुत की जाए स्वतः ही प्रदेश में प्रचलित मोटरयान संबंधी विभिन्न अधिनियम/नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु सुदृण प्रवर्तन व्यवस्थापन हेतु सुझाव प्रस्तुत किया जाये।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |