
Dakhal News

बैठक कर मामला सुलझाने की होगी कोशिश
प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई व्यापारियों को नागवार गुजरी नाराज होकर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए। काशीपुर में नगर प्रशासन मुख्य बाजार से किला बजार और रतन सिनेमा रोड मार्केट से अतिक्रमण हटा रहा था। लेकन इस कार्रवाई से व्यापारी बुरी तरह भड़क गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली भी व्यापारियों के समर्थन में वहां पहुंच गए। जिसके बाद सभागार में व्यापारियों और प्रशासन के बीच बैठक हुई। हालांकि बैठक में कोई हल नहीं निकल पाया। व्यापार मंडल काशीपुर के अध्यक्ष प्रभात साहनी का कहना है कि प्रशासन के साथ सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। वही भाजपा नेता दीपक वाली का कहना है कि काशीपुर का व्यापारी वर्ग बहुत शांत माना जाता है। उम्मीद करता हूँ कि जल्द ही इस मामले में समाधान निकलेगा। वही इस पूरे मामले में उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि पहले ही व्यापारियों को कोर्ट के आदेश से अवगत कराते हुए अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने को कहा गया था पर व्यापारियों ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जिसके बाद शासन को यह कार्रवाई करना पड़ा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |