Dakhal News
21 November 2024कहीं लाइट नहीं ,कहीं डॉक्टर नहीं ,मरीज परेशान
कटनी के सरकारी अस्पताल भगवान भरोसे हैं कहीं एक्सरे नहीं हो रहे तो कहीं लाइट का रोना है और अगर सब कुछ ठीक ठाक है तो डॉक्टर नदारत हैं हर जगह मरीज परेशान हैं और अधिकारी ऐश काट रहे हैं कटनी में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया हमारे संवाददाता सुमित पांडेय ने देखिये उनकी ये ख़ास रिपोर्ट। भोपाल में बैठे सिंधिया गुट के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के हिसाब से पूरे मध्यप्रदेश में सबसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हैं लेकिन हकीकत मंत्री जी के दावों से उलट है स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद गंभीर है और सभी को समय पर सही इलाज मिल रहा है ये कटनी का सरकारी अस्पताल है यहाँ सिस्टम सच में प्रभु जी के भरोसे हैं जिस पर प्रभु की कृपा होती है उसे ही यहाँ समय पर सही इलाज मिल पाता है जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं कैसी हैं जब हमने जनता से पूछा तो लोगों का दर्द जुबान पर आ गया कभी अस्पताल परिसर की लाइट। बंद हो जाती है तो कभी वार्ड की जिससे मरीज और उनके परिजन परेशान होते है अगर किसी को ओपीडी पर्चा बनवाना हो तो घंटो लाइन में लगा रहना पड़ता है और जब तक पर्ची बनके मिलती है तो डॉक्टर मौजूद नहीं मिलते और घंटों डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता है कुल मिला के पूरा सिस्टम राम भरोसे है। कटनी के सरकारी अस्पताल की ग्राउंड रिपोर्ट दुखी करने वाली हैं जब सीएचएमओ प्रदीप मुड़िया से इस बारे में बात की तो उन्होंने क्या कहा अस्पताल के सारे सिस्टम एक दम ठीक हैं और कहीं कोई समस्या नहीं हैं उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की कि आप के माध्यम से संज्ञान में यह बात आई है हम उसे दुरुस्त कराने का प्रयास करेंगे।
Dakhal News
4 August 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|