भोपाल में कर्ज से तंग युवक ने फांसी लगाई, हुई मौत
young man troubled by debt hanged himself

पिपलानी इलाके में रहने वाले नगर निगम के कर्मचारी ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का आरोप है कि युवक ने कर्ज लिया था। इस कर्ज का बड़ा हिस्सा चुका भी चुका था। कर्ज चुकाने के लिए तगादा करने वाला आए दिन उसके घर आकर बदसलूकी करता था। आखिरी बार कर्ज मांगने वाला युवक शनिवार को घर आया था।

धमकी देकर गया था कि सोमवार तक रकम नहीं चुकाई तो कानूनी कर्रवाई करेगा। इसी से तनाव में आने के बाद युवक ने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

मृतक राम कुमार पवन (36) पुत्र गणपत पवन निवासी 60 क्वार्टर नगर निगम में दैनिक वैतन भोगी था। उसके भाई शेखर पवन ने बताया कि आनंद नगर में कास्मैटिक्स की शॉप चलाने वाले युवक जिसका नाम वह नहीं जानता है से भाई ने कर्ज लिया था। यह कर्ज भाई लगातार चुका रहा था। अचानक युवक ने कर्ज एक साथ चुकता करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

आए दिन घर आकर धमकाता था कर्ज देने वाला

आए दिन कर्ज देने वाला युवक घर आकर भाई से बदसलूकी करता था। पिछले दिनों पिता के सामने उसने बदसलूकी की तब पिता ने कर्ज जल्द चुकाने की बात उससे कही थी। इसके बाद भी शनिवार को वह घर आया और बदसलूकी की। सोमवार तक रकम नहीं चुकाने की हालत में थाने में शिकायत करने की धमकी दी। इससे भाई तनाव में आ चुका था। इसी कारण उसने पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया।

14 साल पहले की थी लव मैरिज

राम कुमार ने 14 साल पहले लव मैरिज की थी। उसके तीन बेटे यश (14) रोहन (10) और शशि (8) हैं। सोमवार की दोपहर को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयानों को फिलहाल दर्ज नहीं किया जा सका है। इसके बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Dakhal News 9 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.