
Dakhal News

निशुल्क सिलाई सेंटर व ब्यूटी टिप्स की पाठशाला
परासिया में कंपनी सियाल घोघरी कोल ब्लॉक महिलाओं के लिए कई फायदेमंद स्कीम चला रही है...जिसमें महिलाओं को निशुल्क सिलाई सेंटर व् ब्यूटी पार्लर स्किल सिखाई जा रहीं हैं इस स्कीम को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है वहीं उन्होंने कंपनी का आभार व्यक्त भी किया। परासिया के कोयलांचल क्षेत्र में निजी कम्पनी सियाल घोघरी कोल ब्लॉक द्वारा गांव की युवतियों और महिलाओं के लिए कई फायदेमंद स्कीम चलाई जा रही है जिसके तहत गांव की बेटियों व् महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर व ब्यूटी स्किल्स की निशुल्क पाठशाला चलाई जा रही है जिससे गांव की जनता काफी खुश है सिलाई सेंटर से कई युवतियां अपना रोजगार व परिवार का पालन पोषण भी कर रही है ऐसे कई कार्य कंपनी सियाल घोघरी ब्लॉक कर रही है जिसका युवतियों और महिलाओं ने आभार व्यक्त किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |