पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

आरोपी को गिरफ्तार से फरार 

मध्य प्रदेश के नीमच से आरोपी की गिरफ्तारी कर छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जा रहा पुलिस का एक वाहन जबलपुर के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत कूड़न के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादास में कार चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पुलिस कर्मी घायल हैं। 

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 5 बजे यह सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार चालक की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ के थाना मनेंद्रगढ़ की पुलिस कार नीमच से निकली थी, जिसमें थाना प्रभारी सचिन सिंह ,एएसआई दिनेश चौहान, हेड कॉन्स्टेबल इश्तियाक खान, कॉन्स्टेबल प्रमोद यादव और जितेंद्र ठाकुर समेत ड्राइवर फरीद खान और विक्की उर्फ आकाश रजवाड़े सवार थे। 

हादसे के वक्त गाड़ी चालक आकाश रजवाड़े गाड़ी चला रहे थे, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कार तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि कार चालक नींद का झोंका आने से नियंत्रण खो बैठा और सड़क हादसे का शिकार हो गया। 

सभी घायलों का इलाज जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में जारी है. हादसे में एसआई दिनेश चौहान को गंभीर चोटें पहुंची है जबकि अन्य स्टाफ को छोटी मोटी खरोंच आई है। 

 

मनिंद्रगढ़ थाना पुलिस राकेश कुमार तमर नाम के आरोपी को इनोवा कार से लेकर नीमच से रवाना हुई थी. तड़के एनएच 12 में भेड़ाघाट के पास सड़क हादसे का शिकार हुई. पूरी घटना को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी जबलपुर जिला पुलिस से संपर्क किया है और जल्द ही घायल स्टाफ को सकुशल छत्तीसगढ़ रवाना किए जाने की व्यवस्था की जा रही है.

 

रिपोर्ट- पल्लवी परिहार

Dakhal News 3 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.