Dakhal News
सफाई श्रमिकों को स्थाई कर्मी में विनियमित करने की मांग
अखिल भारतीय कामगार महासंघ के पदाधिकारियो व सदस्यों ने सिंगरौली में नगर निगम महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा सफाई कर्मियों ने मांग है कि दैनिक वेतन भोगी सफाई श्रमिकों को स्थाई कर्मी में विनियमित करने का आदेश जारी किया जाये।संगठन का कहना है कि मध्य प्रदेश में समस्त निकाय संस्था मध्य प्रदेश नगर पालिक अधिनियम के तहत संचालित होते हैं इसी अधिनियम के परिपालन में ग्वालियर नगर निगम और पलसूद नगर पालिका एवं जबलपुर नगर निगम में वर्ष 2016 तक के कार्यरत दैनिक वेतन भोगी सफाई श्रमिकों को स्थाई कर्मी में विनियमित का आदेश प्रसारित किया गया है इसी आधार पर सिंगरौली नगर निगम में कार्यरत 177 दैनिक वेतन भोगी सफाई श्रमिक हैं उनका स्थाई कर्मी में विनियमित किया जाये।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |