Dakhal News
21 November 2024कांग्रेस ने पीएससी की मंशा पर उठाए सवाल,सरकार ने दोनों पेपर सैटर को किया डिबार
मध्य प्रदेश की पीएससी का विवादों से गहरा नाता है कभी सवाल पर सवाल खड़े हो जाते हैं तो कभी रिजल्ट और आरक्षण को लेकर विवाद की स्थिति बन जाती है एक बार फिर पीएससी की परीक्षा में कश्मीर को पाकिस्तान को.देने संबंधी प्रश्न पर ही सवालिया निशान खड़ा हो गया कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा सरकार बताये कि इस तरह के राष्ट्रद्रोही प्रश्नों के पीछे पीएससी प्रशासन का क्या एजेंडा है एमपी-पीएससी में कश्मीर पर विवादास्पद प्रश्न पूछने वाले दोनों पेपर सैटर को डिबार कर दिया गया है मध्यप्रदेश पीएससी में कश्मीर के मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न पर ही प्रश्न चिन्ह लग गया है PSC में कश्मीर को लेकर पूछा गया प्रश्न था कि क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय कर लेना चाहिए अब आपको जानकार हैरानी होगी की इसमें तर्क भी अजीब दिए गए तर्क वन था की हाँ इससे भारत का बहुत सा धन बचेगा दूसरा तर्क था नहीं ऐसे निर्णय से और भी मांगे बढ़ जायेंगी अब इस सवाल को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने इस तरह के देशद्रोह वाले सवाल पर पीएससी की मंशा पर ही प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया उन्होंने कहा सरकार बताये कि इस तरह के राष्ट्रद्रोही प्रश्नों के पीछे पीएससी प्रशासन का क्या एजेंडा है सरकार इसको लेकर सघन जांच के आदेश करें इस मामले में सरकार के प्रवक्ता गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दोनों पेपर सैटर को डिबार कर दिया गया है ... जिसकी सूचना पूरे देश में दे दी गई है दोनों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखा जा रहा है
Dakhal News
21 June 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|