Dakhal News
19 September 2024मध्य प्रदेश के इंदौर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सोमवार (12 अगस्त) की शाम पैसों के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की गोली दी, इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली.
यह घटना शाम करीब साढे छह बजे के करीब एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड पर दुर्गा नगर कॉलोनी में हुई. आरोपी ने इस वारदात को घर पर ही अंजाम दिया. गोली चलाने वाले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया.
मृतक की पहचान परवेज शेख (40) और घायल की पहचान जावेद शेख (38) के रूप में हुई है. परवेज शेख और जावेद शेख दोनों सगे भाई थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.
भाई ने लाइसेंसी राइफल से मारी गोली
इस संबंध में डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना ने बताया कि परवेज और जावेद अविवाहित थे और पैसों को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन उनके बीच कहासुनी हो गई और शुरू में दोनों में हाथापाई हुई.
पुलिस के मुताबिक, बाद में परवेज ने अपनी लाइसेंसी राइफल निकाली और जावेद के सीने में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद परवेज ने खुद के सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पिता हैं रिटायर्ड हेड कांस्टेबल
गोली लगने के बाद जावेद घायल हो गया है, जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, उनके पिता एक रिटायर्ड पुलिस हेड कांस्टेबल हैं और उनकी दो बहने हैं. घटना के समय उनकी बहनें किसी काम से बाहर गई थीं.
इस दौरान उनके पिता और उनकी बहन के दोनों बच्चे अलग-अलग कमरों में थे. मृतक परवेज ने 2009 में सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिए राइफल का लाइसेंस लिया था. परवेज के पास कोई नौकरी नहीं थी, जबकि दूसरा भाई जावेद ऑटो रिक्शा चलाता है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Dakhal News
14 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|