Dakhal News
21 November 2024जिला अस्पताल के सामने खड़े थे वाहन
कटनी में परिवहन विभाग ने जिला चिकित्सालय के सामने खड़े दो पहिया वाहनों पर कार्यवाही की दो पहिया वाहन खड़े रहने से रास्ता दिन भर जाम रहता है जिसके कारण बाकि वाहनों और एम्बुलेंस को भी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है जिला चिकित्सालय परिसर के बाहर सडक़ में दोनों ओर दो पहिया वाहन खड़े रहने से यह रास्ता दिन भर जाम रहता है यहां गंभीर मरीजों और घायलों सहित प्रसव के लिए महिलाओं को लेकर आने और जाने वाले एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहनों को भी जाम से गुजरना पड़ता है इन वाहनों में सर्वाधिक वाहन जिला चिकित्सालय में इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों की रहती है जो जिला अस्पताल के सामने संचालित मेडिकल स्टोर्स के सामने वाहनों को खड़ा कर लापरवाही पूर्वक सडक़ में छोड़ जाते हैं जिनकी वजह से जाम लगता है जिसको लेकर परिवहन विभाग नें लगभग 1 दर्जन से अधिक वाहनों पर करवाई की कुछ वाहनों को यातायात क्रेन की मदद से कोतवाली भिजवाया गया वाहन मालिकों को जानकारी लगाने के बाद कुछ वाहन चालकों नें चालन कटवाकर अपनी गलती को स्वीकार किया... हॉस्पिटल के मैन गेट पर पॉर्किंग बना लेने से दो पहिया वाहन खड़े होने से एंबुलेंस अंदर नहीं जा पाती।
Dakhal News
26 July 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|