Dakhal News
21 November 2024भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके स्थित जिस मल्टी क्षेत्र में मासूम के साथ ज्यादती और हत्या की गई थी, पुलिस जन सहयोग से वहां 30 सीसीटीवी लगाने जा रही है। सभी अहम पॉइंअ देख लिए गए हैं। जल्द यहां सीसीटीवी लगाने का काम शुरू किया जाएगा। बड़ी आबादी वाले इस इलाके में अभी महज दो स्थानों पर कैमरे लगे हैं। एक पुलिस की चौकी पर और दूसरा धार्मिक स्थल पर।
अधिकांश लोग रह रहे किराए से
डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि मल्टियों में जिन लोगों को फ्लैट अलॉट हुए हैं, अधिकांश लोग वहां नहीं रह रहे हैं। इन फ्लैटों को किराए पर चलाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में बाहरी लोग रह रहे हैं। अब पुलिस वेरिफिकेशन कर यह पता लगाएगी कि फ्लैट किसे अलॉट है और इसमें कौन रह रहा है। सरकारी योजना के तहत किराए पर फ्लैट चलाने वाले मालिकों का आवंटन निरस्त करने पुलिस प्रशासन को पत्र भी लिखेगी।
मासूम से ज्यादती के बाद हत्या का आरोपी अतुल भालसे को शुक्रवार दोपहर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तारी से पहले पुलिस से भागने की कोशिश में आरोपी गिर गया था। उसके एक पांव में गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने आरोपी के फ्लैट की एक बार फिर सर्चिंग की है। जहां से घटना के समय उसके द्वारा पहना हुआ लोअर सहित अंडर गारमेंट्स और एक शर्ट जब्त की गई है।
अन्य सामान की जब्ती के लिए पुलिस एक बार फिर उसके फ्लैट में सर्चिंग करेगी। आरोपी की मां बसंती और बहन चंचल को जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद आरोपी किन-किन लोगों के संपर्क में था। क्या घटना की जानकारी उसने किसी अन्य को भी दी थी, इस संबंध में भी उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस घटना का रीक्रिएशन भी करेगी।
सूनेपन का उठाया था फायदा
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फॉगिंग के कारण लोगों ने अपने फ्लैट के गेट बंद कर लिए थे। आम तौर पर मल्टी में भीड़भाड़ रहती है। मंगलवार की दोपहर बच्ची धुंए के कारण बरामदे में अकेली दिखी। यह मौका देख उसकी नीयत खराब हो गई। उसने बच्ची को फ्लैट में खींच लिया। इस समय उसकी मां और बहन दोनों काम पर गई थीं। यहां उसने बच्ची के साथ ज्यादती की। मासूम की तबीयत बिगड़ी तो इससे वह घबरा गया, पहले उसका मुंह दबाया और बाद में गला घोंट दिया।
Dakhal News
28 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|