मालवा- निमाड़ में इस वर्ष पड़ेगी भीषण गर्मी, मार्च में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
bhopal,Malwa-Nimar , severe heat this year

भोपाल। मालवा-निमाड़ क्षेत्र में इस वर्ष भीषण गर्मी पडऩे की संभावना है। मार्च से लेकर मई तक तीन माह में इंदौर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में दिन और रात के तापमान सामान्य से बढ़े हुए रहेंगे। लू के दिनों की संख्या भी पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रहने के आसार हैं। प्रदेश के शेष संभागों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे थोड़े अधिक रहने की संभावना है। इन क्षेत्रों में लू के दिनों की संख्या भी पिछले वर्षों के मुकाबले कुछ कम रह सकती है। मौसम के इस तरह के मिजाज की वजह ला निना प्रभाव बताई जा रही है।

मौसम विभाग ने मार्च से मई तक तीन माह में मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम के मिजाज का संभावित आंकलन जारी किया गया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक राजेन्द्रपुरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च माह में रात का तापमान न्यूनतम भोपाल, ग्वालियर, इंदौर एवं नर्मदापुरम संभागों में सामान्य से कम रहेंगे। जबलपुर संभाग में सामान्य रहेंगे। दिन का तापमान अधिकतम भोपाल, नर्मदापुरम एवं जबलपुर में सामान्य रहने के आसार है। इंदौर, सागर संभागों में सामान्य से अधिक, जबकि ग्वालियर, चंबल संभागों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।

अप्रैल-मई में ऐसा रहेगा मौसम का रंग

अप्रैल-मई माह में रात का तापमान न्यूनतम भोपाल और ग्वालियर, चंबल संभागों में सामान्य, जबकि इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर सहित दक्षिणी हिस्सों में समान्य से अधिक रातें गर्म रहेगा। दिन का तापमान अधिकतम भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम और जबलपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य यह सामान्य से कुछ अधिक रहने की संभावना है। इन क्षेत्रों में पिछले वर्षों की तुलना में लू के दिनों की संख्या कम रह सकती है। उधर इन दो माह में इंदौर संभाग और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। साथ ही लू के दिनों की संख्या भी पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रह सकती है।

Dakhal News 2 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.