Dakhal News
21 November 2024हरियाणा से बिहार जा रहा था ट्रक
बिहार में शराब बंदी का दावा करने वाली सरकार की हकीकत शराब से भरे ट्रक ने खोल दी बिहार में शराब का रास्ता कितने राज्यों से होकर गुजरता है पुलिस की कार्रवाई ने सब दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है बिहार शराब लेकर जा रहे दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शराब तस्करी के मामले पर कार्रवाई करते हुए सिंगरौली पुलिस ने अवैध शराब से लदे एक ट्रक को पकड़ा है पुलिस ने इस कार्यवाही में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पूछताछ में पता चला कि आरोपी हरियाणा से शराब लेकर झांसी के रास्ते मध्यप्रदेश में घुसे और मध्यप्रदेश के पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, रीवा, सीधी होते हुए सिंगरौली जिले पहुंचे थे और यहां से उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल होकर शराबबंदी के राज्य बिहार में यह शराब ले जा रहे थे लेकिन शराब तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब होते कि इससे पहले ही पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व में शराब तस्करों की घेराबंदी करके ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया।
Dakhal News
10 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|