
Dakhal News

छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर का दौरा करेंगे, जिसके मद्देनजर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां शहर में होटलों, लॉज और धर्मशालाओं की जांच कर रही हैं और वहां ठहरे लोगों की बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही हैं।
संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, पुलिस ने की हिरासत में लेकर जांच
प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर विशेष सुरक्षा इंतजामों के तहत, छतरपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के विभिन्न होटलों, लॉज और धर्मशालाओं में कई संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा है। ये व्यक्ति यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से आए थे, और इनके पास न तो कोई वैध दस्तावेज थे, न ही कोई रिकॉर्ड मौजूद था। पुलिस ने इन सभी व्यक्तियों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर ये लोग यहां आने का सही कारण नहीं बता पाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन पीएम मोदी की यात्रा को लेकर किसी भी तरह की सुरक्षा चूक को बर्दाश्त नहीं करने के मूड में है, और शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |