Dakhal News
21 November 2024छतरपुर में खाद न मिलने से नाराज किसान और छात्र कलेक्टर बंगले पहुंचे। किसानों ने खाद गोदाम प्रभारी पर अनियमितता के आरोप लगाए। इस बीच तहसीलदार ने किसानों को खाद दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन किसानों को खाद नहीं मिला।
खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने कलेक्टर बंगले के सामने हंगामा किया और देर रात कलेक्टर बंगले का घेराव किया। खाद न मिलने पर किसान नाराज हो गए और गोदाम प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह पर अनियमितता के आरोप लगाए। किसानों का कहना है कि गोदाम प्रभारी ने अपने चहेतों और रिश्तेदारों को खाद बांट दी है, जिससे खाद लेने के लिए किसानों को लाइन में लगना पड़ रहा है।
इस हंगामे के दौरान छात्र भी खाद की कमी के कारण पढ़ाई छोड़कर भटकते रहे। हंगामे के समय तहसीलदार संदीप तिवारी कलेक्टर बंगले पहुंचे और किसानों को खाद दिलाने का आश्वासन दिया।
Dakhal News
12 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|