Patrakar Priyanshi Chaturvedi
नियुक्ति नियमों विरुद्ध , कांग्रेस जाएगी अदालत,सीएम शिवराज बचा रहे हैं कुर्सी , लोकलज्जा भूली बीजेपी
नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नियमों की अनदेखी करते हुए वीडी शर्मा के ससुर को कुलपति बना दिया गया गोविन्द सिंह ने कहा शिवराज सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए बीजेपी के लोगों को यूनिवर्सिटी में नियुक्ति दे रही है वहीं प्रदेश का योग्य बेरोजगार युवा दर दर भटकने को मजबूर है उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी ने राजनीती के चक्कर में लोकलज्जा को भी भुला दिया है इस नियुक्ति के खिलाफ कांग्रेस कोर्ट जाएगी
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी और शिवराज सरकार पर यूनिवर्सिटी में एक विचारधारा के लोगों को नियुक्ति देने का बड़ा आरोप लगाया सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार यूनिवर्सिटी की शिक्षा व्यवस्था चौपट कर रही है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जबलपुर कृषि यूनिवर्सिटी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के ससुर डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा को कुलपति बना दिया गया है वे इस पद के लिए योग्य नहीं है उनकी उम्र के साथ योग्यता पर भी सिंह ने सवाल खड़े किये गोविंद सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी से नियुक्ति की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है साथ ही जांच नहीं होने पर हाई कोर्ट में याचिका लगाने की बात कही है गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपनी पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से मिल बांटकर कर सौदा कर रहे हैं।
गोविन्द सिंह ने कहा मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है बेरोजगार युवा कहीं जहर खा रहा तो कहीं फांसी पर लटक रहा और शिवराज सिंह चौहान गलत आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगार रोजी रोटी के लिए तरस रहे हैं सिंह ने कहा शिवराज सिंह की सिफारिश पर राज्यपाल महोदय ने नियुक्ति दी है उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी में अब लोकलज्जा नहीं बची है इसलिए सिर्फ अपने लोगों को नियुक्ति दे रहे हैं।
रिपोर्टर - सत्यम शर्मा
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |