
Dakhal News

अधिकारियों पर उठ रहे हैं सवालिया निशान
कटनी में 15 वर्षों से अधिकारीयों की मिलीभगत से अवैध फल एवं सब्जी मंडी चल रही है अब नगर निगम इसे अवैध बता रहा है इससे जाहिर होता है व्यापारियों के द्वारा सरकार को मंडी टेक्स के करोड़ों रुपए की चोरी अब तक की जा रही है पुरैनी में संचालित सब्जी एवं फल मंडी को अवैध तरीके से चलने का नगर निगम ने पत्र जारी कर उल्लेख कर दिया है ये थोक सब्जी व फल मंडी विगत 15 सालों से निरंतर चलती आ रही है और यह मंडी हर तरह के कर से मुक्त बताकर चलाई जा रही थी समाजसेवी संस्था महाकाल सरकार सेवा समिति के द्वारा आयुक्त नगर निगम को शिकायत की गई तो नगर निगम ने एक पत्र के माध्यम से उल्लेख किया गया कि इस मंडी को चलाने के लिए कोई भी अनुमति नहीं ली गई है इससे आप समझ सकते हैं कि 15 वर्षों से लगातार सरकार को मंडी टेक्स की करोड़ों रुपए की चोरी की जा रही है जबकि वहां पर आने वाले थोक व्यापारियों की गाड़ी से बकायदा रसीद के माध्यम से पैसे की वसूली एवं सब्जी और फल लाने की देखरेख करने के नाम पर पैसा लिया जा रहा है यह पैसा कहा जमा किया जा रहा है फिलहाल यह तो भगवान ही जाने नगर निगम के कमिश्नर सत्येंद्र धाकरे के ने बताया कि वह निजी मंडी है उसमें हमारा हस्तक्षेप नहीं है इस बयान के बाद कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं कि फिर नगर निगम पत्र क्यों जारी कर रहा है और कार्रवाई करने की बात क्यों कर रहा है फिलहाल इस तरह से चलने वाली मंडियों को जिला प्रशासन और नगर निगम कब बंद कर पाएगा यह तो कहा नहीं जा सकता।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |