अमरपाटन की एक शादी में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया...विवाद इतना बढ़ गया की एक युवक पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया...घायल युवक को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है....पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है....
विशाल साकेत नाम के युवक के पड़ोस में बरहो का कार्यक्रम चल रहा था...कार्यक्रम में कुछ लोगों के बीच डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया....विशाल वही से गुजर रहा था.... तभी आरोपियों ने विशाल को चाकू मार दिया...विशाल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अमरपाटन लाया गया था...जहाँ से इलाज बाद गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है....पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है...