
Dakhal News

समापन समारोह में पहुंचे विधायक राम लल्लू वैश्य
एनसीएल स्टेडियम में चल रहे समर कैंप जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस समापन समारोह का अन्तिम मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आकर खत्म हुआ। इस दौरान समापन समारोह में विधायक राम लल्लू वैश्य ने हिस्सा लेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सिंगरौली जिले के एनसीएल स्टेडियम में समर कैंप का जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 के समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक रामलल्लू वैश्य उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक राम लल्लू वैश्य ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पिपरा टीम विजेता रही और मायाराम महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही। इस खेल प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक के रूप में बद्रीनारायण वैश्य औक मायाराम महाविद्यालय के डायरेक्टर उपस्थित रहे और इस अवसर पर बीएमएस के पूर्व महामंत्री मुन्नी लाल यादव सहित कई वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |