Dakhal News
21 November 2024कांग्रेस ने की कार्यवाही की मांग
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ट्रेन से श्रद्धालुओं को रावाना करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने अपनी मूर्खता का परिचय देते हुए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी ये सभी नेता नेता गिरी चमका रहे थे ये भूल गए की ट्रेन ने हॉर्न देकर चलने का संकेत दे दिया हैं जब ट्रेन चल पड़ी तो एक एक कर सब लापरवाह कूद पड़े वाकया छतरपुर का है जहाँ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत छतरपुर रेलवे स्टेशन से करीब 300 तीर्थ यात्रियों का एक जत्था शिर्डी के साईं बाबा के लिए रवाना हो रहा था सभी यात्री ट्रेन में बैठ गए थे मगर इन्हे जो नेता और जनप्रतिनिधि छोड़ने आये थे वे ट्रेन से उतर नहीं रहे थे बात वोटरों की थी सभी चेहरा पहचान ले इस लिए हर यात्री से मिल रहे थे फिर क्या ट्रेन चल पड़ी और ये सब लापरवाह नेता बिना जान की परवाह किये एक एक कर कूदने लगे इन नेताओं में एक थे जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री दूसरे छतरपुर नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया तीसरे नौगांव नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी एक नजर से देखा जाये तो यह हास्यास्पद वाक्या लगेगा मगर वही इसका दूसरा नजरिया ये हैं की यहां जिम्मेदार जनप्रतिनिधि चलती ट्रेन से कूद रहे हैं गनीमत रही कोई बड़ा हादसा घटित नही हुआ और ट्रेन के बाहर मौजूद लोगों ने इन जनप्रतिनिधियों का हाथ पकड़कर संभाला लिया लेकिन वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है और इन प्रतिनिधियों की जैम कर मजाक भी बन रही हैं हालांकि रेलवे के अफसर इस मामले में कन्नी काटते नजर आए कॉग्रेस ने इस मुद्दे को हाथो हाथ लिया हैं और तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रेलवे विभाग को ऐसे जनप्रतिनिधियों पर कार्यवाही करनी चाहिए। क्योंकि अगर कोई आम नागरिक चलती ट्रेन से कूदता है तो उस पर कार्यवाही होती है तो इन जनप्रतिनिधियों पर क्यों नहीं।
Dakhal News
3 February 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|