Dakhal News
14 September 2024उज्जैन में मंगलवार को अपने काम पर जा रही लड़की के साथ सरेराह छेड़छाड़ और फिर धमकाने का मामला सामने आया है। लड़की ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने इक्क्ठा होकर युवती को बचाया। घटना सबसे शर्मनाक पुलिस की कार्यशैली रही ,लड़की के डायल 100 को सूचना देने के करीब 40 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
मामला शहर के व्यस्तम इलाके दो तालाब का है। नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती अपने ऑफिस जाने के लिए निकली थी। सुबह करीब 9:40 पर मुनि नगर के पास इंदौर रोड पर खड़ी होकर अपनी फ्रेंड का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और युवती से छेड़छाड़ करने लगे। युवती ने विरोध किया तो उसे धमकाने लगे। आसपास खड़े लोगों ने युवती से पूछताछ की तो युवती ने डरते हुए घटना बताई। इसके बाद दोनों बदमाशों ने युवती की मदद करने आए एक बुजुर्ग को भी धमकाया। इस दौरान कुछ अन्य लोग युवती की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने दोनों बदमाशों को धमका कर वहां से भगाया।
युवती ने बताया कि सुबह 9:45 पर डायल 100 से मदद मांगने के लिए सूचना दी। पुलिस पहुंचती इससे पहले यहां के लोगों ने मेरी मदद की और दोनों बदमाशों को वह से भगा दिया। लेकिन पुलिस को आने में काफी समय लग गया।
एक किलोमीटर पहुंचने में पुलिस को 40 मिनट लग गए-
माधव नगर थाने से दो तालाब तक की दूरी महज एक किमी होगी। युवती और रहवासियों ने आरोप लगाया कि मदद मांगने के बाद भी पुलिस 40 मिनट बाद पहुंची। युवती ने डॉयल 100 को सुबह 9:45 पर फोन लगाकर मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस करीब 10:25 मिनट पर युवती के पास घटना स्थल पर पहुंची तब तक दोनों आरोपी फरार हो चुके थे। दिनदहाड़े हुई घटना में रहवासियों और व्यापारियों ने मदद कर युवती को बचा लिया, लेकिन पुलिस की इस लेट लतीफी से बड़ी घटना भी हो सकती थी।
घटना को लेकर एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पराशर ने बताया की माधव नगर थाने को सूचना मिली थी। युवती से पूछताछ की है। घटना के संबंध में जांच की जा रही है।
Dakhal News
3 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|