Dakhal News
21 November 2024यातायात नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
अब यातायात नियम की धज्जियाँ उड़ने वालों की खैर नहीं क्योंकि अब यातायात नियमो को अनदेखा कर वाहन चलाने वालों पर पुलिस टू व्हीलर इंटरसेप्टर से नजर रखेगी और नियम तोड़ने वालो पर करेगी कठोर कार्रवाई अगर आपको भी आदत है ट्रैफिक नियम का उलंघन करने की या शहर में वाहन तेज गति से चलाने की तो संभल जाइये वरना आपको भी भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना कुछ इसी अंदाज में चेतावनी दे रही है उत्तराखंड पुलिस क्योंकि अब उत्तराखंड के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, और नैनीताल में टू व्हीलर इंटरसेप्टर से पुलिस यातायात के नियमो का उलंघन करने वालों पर नजर रखेंगे और नियम तोड़ने वालों का चालान भी काटेंगे खास बात है ये है कि कोई भी अब टू व्हीलर इंटरसेप्टर को चकमा देकर भाग नहीं सकता जिन तंग गलियों में फोर व्हीलर वहां नहीं जा सकते वहां टू व्हीलर इंस्पेक्टर आसानी से पहुंच सकते है मौजूद विशेष यंत्र के जरिए टू व्हीलर इंटरसेप्टर स्पीड पर नजर रखने के साथ ही नशे की हालत में गाड़ी चलने वालों को भी पहचान सकेगा।
Dakhal News
27 November 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|