
Dakhal News

भोपाल। राजधानी में नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में रविवार को 13 कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर के बाद हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों को बुखार, सर्दी--जुकाम की शिकायत होने पर रैपिड एंटीजन टेस्ट कराए गए थे। इनमें से 13 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से एनएलआईयू में कोरोना फैल जाने की अफवाहें चल रही थीं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक रविवार देर शाम 34 छात्रों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए थे। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में सभी को नेगेटिव पाया गया है।
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में 15 मई से परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं। परीक्षाओं के ठीक पहले एक साथ बड़ी संख्या में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से प्रबंधन भी सकते में आ गया था। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर 34 लोगों की आरटीपीसीआर सैंपलिंग कराई गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि एग्जाम को देखते हुए शरारती तत्वों ने संस्थान में बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना सोशल मीडिया में वायरल की थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |